मरकच्चो (कोडरमा)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के महूंगाय पंचायत स्थित सचिवालय के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मेधा भरद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व जेएसपीएलएस के कर्मियों के द्वारा हांथ से बनाये गए टोपी पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान उपायुक्त मेधा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, मुखिया सुनील यादव ने उपस्थित लाभुकों के बीच अबुवा आवास के दो लाभुकों, जाॅब कार्ड, जेएसएलपीएस के द्वारा दिये जा रहे महिला समूह को 45 लाख व लाख 17 का चेक वितरण किया गया, साथ ही गोद भराई भी की। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्याओं का समाधान करना और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाना है। वहीं डीडीसी ऋतुराज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा खाद आपूर्ति, उद्योग, राजस्व, पेंशन, कृषि ऋण, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे।
कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों का 722 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आधे से अधिक आवेदनों का शिविर में ही निपटारा किया गया। मौके पर राजेश कुमार, रामकुमार शर्मा, शंकर यादव, नसीम अंसारी, डाॅ. श्रीकांत कुमार, डाॅ. शरफराज नवाज, तौकीर आलम, विजय राणा, बीरेंद्र यादव, एएनएम रीता कुमारी, सीमा कुमारी, राजेश यादव समेत प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।