WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र के पशु आहार दुकान में मौजूद एक बुजुर्ग महिला से अपराधियों ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। घटना शुक्रवार की है।
जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के बाउंड्री वाल के अंदर स्थित पशु आहार दुकान में झाड़ू लगा रही थी। मंजू सिंह ने बताया कि दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधी पहुंचे। इसमें से एक उनके घर के अंदर आया और कैल्सियम की दवा मांग उन्हें अपनी बातों में फंसाया और मौका पाकर सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। बुजुर्ग महिला मंजू सिंह बाहर आकर चिल्लाई लेकिन तब तक दोनों अपराधी मौके से फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पंडरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और और जांच पड़ताल की। पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मिला है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।