कोडरमा। जयनगर थाना कांड संख्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को जयनगर थाना क्षेत्र के कटिया निवासी दिलीप कुमार यादव समेत अन्य परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है।
धरना में बैठे कटिया निवासी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि बीते 15 अगस्त को मेरे 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की हत्या कर दी गयी, घटना को लेकर जयनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया, परन्तु पुलिस मामला दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नही किया गया, जयनगर पुलिस इस मामले में लीपापोती करना चाह रही है, जिसके बाद एसपी कार्यालय में 20 अगस्त को पुनः एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी, परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई।
वहीं मृतक के पिता ने कहा कि बाध्य होकर वे अपने परिजनों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को मजबूर हो गए। वहीं उन्होंने कहा कि जब तक मेरे पुत्र के हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।