कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के दौरान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे शिविरों में अब तक प्राप्त आवेदनों और उसके निष्पादन की जानकारी ली। बैठक में प्रखण्डों के बीडीओ द्वारा बताया गया कि शिविरों के माध्यम से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, पशुधन योजना, आयुष्यमान कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाॅब कार्ड, विभिन्न प्रकार के पेंशन समेत अन्य योजनाओं से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
इस पर उपायुक्त ने प्रखंडों के बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा की शिविरों के माध्यम से प्राप्त हो रहे आवेदनों को प्राथमिकता के स्तर से कार्रवाई करें और सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दें, यह सुनिश्चित करें कि योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए लम्बित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित कर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने आदि का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंडों के बीडीओ के अलावे डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीपीओ अनूप कुजूर, डीआईओ सुभाष यादव आदि मौजूद थे।