रांची। बड़गाईं अंचल की जमीन के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम दूसरे दिन गुरुवार को भी हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार और बड़गाई के पूर्व सीओ एवं वर्तमान में चाईबासा के नोवामुंडी में पदस्थापित मनोज कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसीबी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची के राधा कृष्णा अपार्टमेंट में मनोज कुमार के दो फ्लैट मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
वहीं शैलेश कुमार का रांची के चिरौंदी में एक आलीशान घर भी मिला है। गुरुवार की सुबह इन दोनों ही स्थानों पर एसीबी की टीम पहुंची है और सर्च कर रही है।छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों के ठिकानें से जमीन में निवेश संबंधी डीड, बैंक खातों की डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एसीबी ने जब्त किए हैं. वहीं एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमीन में गड़बड़ी करने के साक्ष्य मिले हैं. आगे की जांच के बाद ईडी भी इन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सकती है।