नवादा: नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी से गुरुवार को वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी की गिरफ्तारी सहित एक यात्री बस को जप्त किया गया है।
एसआई उत्पाद संगम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि समेकित जाँच चौकी पर हमेशा झारखंड की ओर से आनेवाली हर वाहनों की जाँच की जाती है लेकिन वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि यात्री बसों से शराब की तस्करी की जा रही है।सूचना के आलोक में सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद और पुलिस बल के जवानों के सहयोग से यात्री बसों की जाँच सघनता से की जा रही थी।इसी दौरान बोकारो से पटना जानेवाली शिव गंगा नामक यात्री बस संख्या बीआर 27 पी 9385 को जाँच के लिए रोका गया।और तलाशी के दौरान जब देखा गया कि विभिन्न थैलों में शराब रखी हुई है।उसके बाद बस के चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर यात्री बस को भी जप्त किया गया है।
गिरफ्तार चालक नालंदा जिले दीपनगर थानाक्षेत्र निवासी रघुवीर कुमार और कंडक्टर नालंदा जिले के चंडी निवासी सत्येंद्र कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।