कोडरमा। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास की है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्राम परैया गया बिहार निवासी 40 वर्षीय रविंद्र कुमार पिता शिवकुमार पासवान (टेलर चालक) जो टेलर को सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए उतरा था।
इसी दौरान अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। वहीं दूसरी घटना तिलैया थाना क्षेत्र के लालमनदिग्थु की है, जहां गुमो खरीटांड निवासी 52 वर्षीय उमेश यादव पीता सुखदेव यादव महतो अहरा से साईकिल से अपने घर वापस जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को सदर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिया परिजनों को सौंप दिया।