हजारीबाग। शहर इन दिनों जाम की समस्या से कराहता नजर आ रहा है। यहां गाड़ियां सरपट दौड़ती नहीं, बल्कि रेंगती हैं। इतना ही नहीं यहां की सड़कों पर अब लोग पैदल भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। हर रोज यहां एम्बुलेंस भी कई घण्टे जाम में फंस रहे हैं और यातायात पुलिस बगैर हेलमेट वाहन चालकों की फोटो खींचने में व्यस्त है।
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को फोटो खींचकर पुलिस चालान उनके घर भेज रही है ताकि शहर में जाम की समस्या न हो। फिर भी यहां अब तक जाम की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। कारण कि शहर का सड़क अतिक्रमण और टोटो वाहन से पूरी तरह फंसी हुई है। शहर के लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और सांसद,विधायक अब तक लोगों को जाम से निजात दिलाने में नाकामयाब रही है। पुलिस तो हेलमेट ही चेक कर रही है। जाम के चलते एम्बुलेंस में मरीज की मौत हो रही है। फिर भी यहां का ट्रैफिक व्यवस्था नही सुधर रही।
समाजिक कार्यकर्ता डॉ देवेन्द्र सिंह देव ने कहा कि हजारीबाग शहर में रोज दिन जाम लगने से राहगीरों के अलावा मरीज, व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। यदि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री व पीएमओ को इसकी जानकारी देंगे ताकि हजारीबाग शहर जाम से मुक्त हो। इस मामले पर ट्रैफिक पुलिस से बताया कि हम अपना काम कर रहे हैं।