इस वक्त सिनेमाघरों में दो चर्चित फिल्में लगी हैं। बॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों के लिए ‘स्त्री 2’ है। वहीं, दलपति विजय अभिनीत साउथ फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (गोट) भी लगी हुई है। स्त्री 2 अपनी रिलीज का एक महीना बॉक्स ऑफिस पर पूरा करने जा रही है, लेकिन इसकी चमक अब भी बरकरार है। फिल्म की कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है। इसका लक्ष्य अब 600 करोड़ क्लब में नाम दर्ज कराना है। वहीं, बड़े बजट में बनी गोट भी औसत प्रदर्शन कर रही है। कल शुक्रवार को किस फिल्म ने कितने कमाए, आइए जानते हैं.
600 करोड़ है अगला लक्ष्य
फिल्म स्त्री 2 अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई। इस साल मनोरंजन के लिए तरसे रहे और एक अच्छी फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए तो मानो ‘स्त्री 2’ के रूप में एक बड़ा तोहफा मिल गया। पहले ही दिन इसने बंपर शुरुआत की और दूसरे दिन तो फिल्म 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गई। चौथे दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। देखते ही देखते इसने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और अब अगला लक्ष्य 600 करोड़ रुपये है। महीनेभर बाद भी फिल्म जितना कमा रही है तो उम्मीद की जा सकती है कि यह लक्ष्य भी फिल्म हासिल कर ही लेगी
ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत स्त्री 2 ने बुधवार को करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, अगले दिन कल यानी पांचवे गुरुवार और 29वें दिन फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 539.35 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं, बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।