कोडरमा। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में बतौर प्रशिक्षक दंत चिकित्सक डाॅ. सोमेश ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को तम्बाकू के इस्तेमाल से होने वाले विभिन्न बीमारियों की जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए बताया कि तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों का सेवन करना सेहत के लिए काफी हानिकारक है, इसके सेवन से कैंसर, दिल की बीमारी, मोतियाबिंद, ओरल कैंसर जैसे घातक बीमारियां होने का खतरा रहता है।
वहीं दीपेश कुमार ने तम्बाकू नियंत्रण अंतगर्त कोटपा एक्ट 2003 से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में लोग स्वयं को आधुनिक दिखाने के चक्कर में तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों का सेवन कर रहे है, इसका व्यापक असर युवाओं पर पड़ रहा है, ऐसे में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। मौके पर अर्जुन राम तुरी, रामकुमार राम, प्रधान मरांडी, इस्लाम अंसारी, रामजीत मुंडा, अमित कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।