कोडरमा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर परिषद झुमरीतिलैया एवं नगर पंचायत कोडरमा डोमचांच द्वारा संयुक्त रुप से झुमरीतिलैया नगर परिषद् तिलैया थाना समीप स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हईं।
वहीं सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। हम अपने अपने घरों मुहल्लों को साफ रखें ये सभी का कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी अपने पढ़ाई के साथ स्वच्छता से जुड़ रहे हैं, यह बहुत ही अच्छा संदेश समाज को जा रहा है। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधि से आग्रह किया गया कि अपने कार्य स्थल के साथ साथ आसपास भी स्वच्छता बनाए रखे।
स्वच्छ भारत दिवस के लिए सामुहिक श्रमदान किया गया
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज व अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत दिवस के लिए सामुहिक श्रमदान किया गया। वहीं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के परिसर की साफ सफाई करते हुए स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम के तहत परिसर में पौधरोपण किया गया और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया।
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निकाय एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला समन्वयक सुमन कुमारी, सहायक अभियंता सूरज कुमार दास, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार एवं अमित कुमार जिला समन्वयक दीपक कुमार, मुखिया श्यामदेव यादव, जल सहिया संगीता देवी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरुक करने एवं प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के सेनेटरी कीट एवं थैला का वितरण किया गया।
मौके पर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच, नगर परिषद् झुमरीतिलैया, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पदाधिकारी, कर्मी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।