मरकच्चो (कोडरमा) थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी पंचायत स्थित तेलियामारन बिरहोर टोला निवासी 29 वर्षीय रंजीत बिरहोर पिता सुरेश बिरहोर मंगलवार की शाम अत्यधिक शराब पीकर घर पहुंचा, जिसे लेकर पति-पत्नी में कहा सुनी हो गई एवं तभी रंजीत बिरहोर घर से बाहर निकल गया और देर रात नही लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नही चला। वहीं सुबह कुछ बच्चे जंगल की ओर खुंखडी उठाने के लिए जा रहे थे, इसी बीच बच्चों ने देखा कि रंजीत बिरहोर का शव एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका है।
बच्चों ने इसकी सूचना आकर परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने रंजीत के शव को फांसी के फंदे से निकाल कर घर ले आया व इसकी सूचना बीडीओ व थाना को दी गयी। वहीं सूचना पाकर बीडीओ हुलाश महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा एवं एसआई अभिमन्यु कुमार तेलिया मारन पहुंच कर परिजनों को काफी समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।