WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह पंचायत के आंनद कल्ब पोकडंडा द्वारा नाॅकआउट फुटबाॅल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 16 टीमों ने भाग लिया। वहीं मुख्य अतिथि जिप सदस्य महादेव राम ने फाइनल मैच का शुभारंभ फीता काटकर किया। वहीं फाइनल टूनार्मेंट बाराडीह और मंझगावां के बीच खेला गया, जिसमें बाराडीह की टीम ने खेल में ही एक गोल करने में सफल रही और विजेता बनी।
वहीं उपविजेता टीम मंझगावां ने भी अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे थे, मगर स्कोर करने में असफल रही। मौके पर टुकलाल दास, विनय कुमार, संजीत कुमार, शयमदेव यादव, रमेश यादव, बीरेंद्र यादव, अरुण यादव, उमेश यादव, बासदेव यादव, पिंटू दास समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।