पलामू। विभिन्न मांगों के समर्थन में ‘ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन’ के केंद्रीय पदाधिकारियों के आह्वान पर बरवाडीह से गढ़वा रोड स्टेशन के सभी स्टेशन मास्टरों ने बुधवार को सुबह 10 बजे से उपवास में रहकर ड्युटी को अंजाम दिया। डालटनगंज स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर ने डिमांड बैज लगा कर काम किया। इसके साथ मांगों से संबंधित ज्ञापन पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के नाम सौंपा और उनसे मांगों को पूरा कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है।
उपवास पर रहकर कार्य करने वालों में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, लक्ष्मण ऊरांव, श्रवण सिंह, अमृतेश कुमार, भीम कुमार, मनीष केरकेट्टा, अजय कुमार एक्का, उमेश कुमार, शशांक शेखर, सुधीर कुमार, जयंत कुमार, बेंजामिन लकड़ा, नमंती सोसन कुजुर, संजीव कुमार सिंह, सबीर, इंद्रजीत राम, संजय कुमार, आशीष रंजन, बिनोद कुमार, मिथुन कुमार पासवान, सतीश कुमार, सुमन बैठा, उदय प्रसाद गुप्ता, उमा शंकर सिंह आदि स्टेशन मास्टर शामिल हैं।
स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्टेशन मास्टर सदैव भारतीय रेलवे के जरिए देश के लिए काम करता है लेकिन उनकी कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो अब तक लंबित पड़ी हैं। इसपर रेलवे बोर्ड द्वारा समाधान करने का प्रयास नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से विवश होकर हंगर फास्ट का रास्ता अपनाना पड़ा है।
ये हैं 10 मांगें
-एमएसीपी 01/01/2016 से लागू किया जाए।
-एल-8 और एल-9 में सभी कर्मचारियों विशेषकर स्टेशन मास्टर्स को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिया जाय। क्योंकि, लेवल 8 और 9 के स्टेशन मास्टर नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं।
-कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और गजेटेड रैंक के बेहतर पैमाने।
-पदनाम परिवर्तन।
-स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा/तनाव भत्ता प्रदान करना।
-सभी स्टेशनों पर सुपरवाइजरी स्टेशन मास्टर(एसएमआर) की पोस्ट।
-सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
-अंतर रेलवे स्थानांतरण/अंतर मंडल स्थानांतरण।
-भारतीय रेलवे से 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर समाप्त किया जाए।
-कुछ जोन में स्टेशन मास्टर्स को स्टाइपेंड एरियर्स नहीं दिया गया।
-आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला।