कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों की बैठक की गयी। जिसमें कोषांगों के वरीय नोडल और प्रभारी पदाधिकारी आदि शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए निर्देशों का जल्द से जल्द पूर्ण करें।
बैठक में विधानसभा चुनाव को त्रुटिरहित सम्पन्न करवाने में कोषांगों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट कोषांग को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराते समय निश्चित रूप से एपिक कार्ड मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करने आदि का निर्देश दिया गया। वहीं इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों समेत सभी मतदान पदाधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने, सभी मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित करने, साइनेज सुनिश्चित किये जाने को लेकर प्रखंडों के बीडीओ को निर्देशित किया गया। वहीं प्रत्याशियों के नामांकन व स्क्रूटनी में विशेष सावधानी बरतने आदि का निर्देश दिया गया।
मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु समेत विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।