कोडरमा। विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज शामिल हुई। वहीं प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विधालयों के छात्र छात्राएं शामिल हुए और पेंटिंग के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, डीएसडब्लूओ नीतीश कुमार निशांत, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीएसई अजय कुमार आदि मौजूद थे।
उपायुक्त ने पेंटिंग कर हमर वोट हमर भागीदारी का दिया सन्देश
प्रतियोगिता के दौरान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने स्वयं पेटिंग कर एक ओर जहां आमजनों को हमर वोट हमर भागीदारी का संदेश दिया तो दूसरी ओर प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोगों में प्रतिभाओं की कमी नही है, आपलोगों द्वारा बनाये गए पेंटिंग एक से बढ़कर एक है, कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 13 नवम्बर को मतदान है, आपलोग अधिक से अधिक लोगों तक मतदान दिवस का संदेश पहुंचाने का प्रयास करें।
सेल्फी पाॅइंट पर सेल्फी लेकर दिया चलो चलें बूथ का सन्देश
इस दौरान युवा मतदाताओं ने सेल्फी पाॅइंट पर सेल्फी ली और मतदाताओं को चलो चलें बूथ का संदेश दिया। वहीं उपायुक्त द्वारा हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता के उपरांत उपायुक्त के द्वारा नैतिक मतदान का शपथ दिलवाया गया।
उपायुक्त ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
प्रतियोगिता के उपरांत सफल प्रतिभागियों को उपायुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमे प्रथम मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी, द्वितीय डीएवी पब्लिक स्कूल और तृतीय सीडी बालिका उच्च विद्यालय रहे।