WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर नाम निर्देशन के दूसरे दिन भी अनुमंडल कार्यालय में सन्नाटा पसरा दिखा। वहीं शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन भी एक भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन नही कराया गया, हालांकि निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह समेत अन्य पदाधिकारी दिन भर प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे। इधर अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 6 प्रत्याशियों के द्वारा नाजिर रसीद खरीदा गया। नाजिर रसीद खरीदने वालों में शालिनी गुप्ता नवलशाही, सुनील कुमार सिन्हा सम्बलडीह, प्रीति कुमारी भोक्ताडीह चतरा, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव डुमरडिहा, रौनक कुमार यादव गिरिडीह रोड कोडरमा और गालिब मंसूरी असनाबाद के नाम शामिल हैं।