पलामू। विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में उत्सव का माहौल बनने लगा है। मतदान को लेकर मतदाता भी तैयार हो रहें हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि मतदाता अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें।
इसी कड़ी में आज 78-छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र के पाटन प्रखंड अंतर्गत कसवाखांड़ पंचायत के होमिया गांव में लोकतंत्र का उत्सवी माहौल देखने को मिला। गांव में निवास कर रहे विलुप्त प्राय परहिया जनजातियों को स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मतदान के लिए प्रेरित-जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय होमिया में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 276 के मतदाताओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त ने मतदाताओं से 13 नवंबर को मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और इसमें सभी को भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदाता अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान करें। साथ ही दूसरे मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
विदित हो कि पाटन प्रखंड का कसवाखांड़ पंचायत के होमिया गांव पाटन के अति दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित है। यहां विलुप्तप्राय परहिया जनजाति निवास करती है और यहां पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था। यह पाटन प्रखंड का एकमात्र पीवीटीजी चिन्हित मतदान केंद्र है। शासन-प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को अपने बीच देखकर यहां के मतदाता काफी उत्साहित थे और सभी ने मतदान करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा नगर आयुक्त जावेद हुसैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा, अंचल अधिकारी, सदर एसडीपीओ, नावा जयपुर के थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
परहिया जनजातियों के लिए चिन्हित उत्क्रमित मध्य विद्यालय होमिया अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 276 परिसर में विभिन्न मनोरंजक खेलों एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। मुख्य रूप से आंखों में पट्टी बांधकर मटका फोड़ प्रतियोगिता, हैंडबॉल से ग्लास का पिलर गिराओ प्रतियोगिता, गुलेल से निशाना लगाने संबंधी प्रतियोगिता, बच्चों के लिए ड्राइंग बुक में रंग भरो कार्यक्रम, प्लास्टिक बॉल को बाल्टी में डालकर गोल करो प्रतियोगिता, चक्कर खाओ-दौड़ लगाओ प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा गांव के बच्चों को भी प्रशासन ने प्रोत्साहित किया। बच्चों के बीच बिस्किट, मिठाई, चॉकलेट के साथ-साथ दीया, तेल की डिब्बी, फुलझड़ी, कॉपी-पेन आदि स्टेशनरी साहित खेल सामग्री का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही गांव वासियों को सामूहिक रूप से बैठाकर स्वादिष्ट भोजन कराया गया।