फारबिसगंज/अररिया।जोगबनी में पुलिस ने आज सुबह गश्ती के दौरान सूचना के आधार पर टिकुलिया बस्ती से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रामलाल यादव टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या 03 का है.
पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति खजुरबाड़ी के आसपास से एक पॉलीथिन व कमंडल में नशीली गोलियों को रखकर टिकुलिया बस्ती की ओर ले जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने पीछा कर कारोबारी को टिकुलिया बस्ती में पकड़ लिया. जांच में उसके पास से नशीली दवाई बरामद हुई. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर थाना ले आई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद दवाई में स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन कैप्सूल 2160 पीस, प्रोक्सी स्पेस कैप्सूल 1440 पीस, स्पैस्मो 888 पीस शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।