WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। ऑपरेशन सतर्क के तहत निरीक्षक प्रभारी सीआईबी धनबाद द्वारा प्राप्त मुखबीरी आसूचना के अनुपालन व निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के निर्देशन में सउनि शशिकान्त तिवारी साथ प्र.आ. मो. तनवीर खान प्र.आ. फुलचन्द महतो, आरक्षी भगवान ओझा, आरक्षी अमित कुमार वर्मा, आरक्षी विकास कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल धनबाद एवं सउपनि मुर्शिद आलम खान, आरक्षी सोनू कुमार दोनों रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13305 अप धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्स. कोडरमा स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-4 पर समय 07ः46 बजे आयी। उसके आगमन पर सामान्य कोच संख्या इसी-064208 को चेक किया गया, जिसमें आठ अलग-अलग झोला व बैग में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जप्त शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द करने हेतु बताया गया है।