कोडरमा। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। जिला प्रशासन (निर्वाचन शाखा) अंतर्गत स्वीप कोषांग के तहत झुमरीतिलैया स्थित ब्लाॅक मैदान में निर्वाचन थीम पर पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का तीन दिवसीय मेला का आगाज किया गया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने फीता काट कर पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, पुलिस प्रेक्षक सुधांशु वर्मा, व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीणा, डीडीसी ऋतुराज, डीएफओ सौमित्र शुक्ला, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं अतिथियों को पुष्प गुच्छ व शाॅल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
वहीं नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर कई तरह की गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। स्वीप कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता, मेंहदी, पेंटिंग, लेखन, वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता, साइकिल रैली समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के प्रेरित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन थीम पर यह तीन दिवसीय पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न पब्लिशर और बुक सेलर के द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं। पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव के माध्यम से जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महाउत्सव में सभी मतदाताओं की सहभागिता है और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 13 नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें। इस पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव को सफल बनायें। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पुस्तक मेला का अधिक से अधिक लाभ उठायें और यहां पर विभिन्न स्टाॅलों में विभिन्न प्रकार के पुस्तकें लगायें गये, उनका लाभ उठायें और आगामी 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार को अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करें और एक जिम्मेदार मतदाता का फर्ज निभाएं
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि 13 नवंबर को कोडरमा विधानसभा के लिए 429 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं ज्यादा से ज्यादा लोग दीपावली और छठ महापर्व के साथ लोकतंत्र के महापर्व को भी उत्सव के रूप में मनाएं। वहीं पुलिस प्रेक्षक सुधांशु वर्मा ने कहा कि पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का आयोजन करना जिला प्रशासन की अच्छी पहल है। अभी चारों ओर चुनाव का माहौल है, इस चुनावी माहौल में 13 नवंबर 2024 को मतदान अवश्य करें।
पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव में लगायें गये स्टाॅल
पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव में प्रेस गैलरी, हेल्प डेस्क, अर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी, अनुज्ञा बुक्स, झारखंड झरोखा, प्रिय साहित्य भवन, यश प्रकाशन, समय प्रकाशन, उड़ान पब्लिकेशन, शर्मा बुक सेंटर, वाणी प्रकाशन, जय मां बुक सेंटर, बेकरी की मिठास बदलाव का एहसास वोट के साथ बुमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जयनगर, जेएसएलपीएस समेत अन्य स्टाॅल लगायें गये हैं।
13 नवंबर 2024 को वोट करेगा कोडरमा का उड़ाया गया गुब्बारा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, पुलिस प्रेक्षक सुधांशु वर्मा, व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीणा, डीडीसी त्रतुराज, डीएफओ सौमित्र शुक्ला द्वारा 13 नवंबर 2024 को वोट करेगा कोडरमा का गुब्बारा उड़ाया गया और सभी जिलेवासियों से मतदान करने की अपील किया। वहीं हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर नैतिक मतदान करने का संदेश दिया। मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, डीईओ अविनाश राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।