कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोरियांमा कुरहा के एक मकान में अवैध रूप से हथियार रखने के सूचना पर छापेमारी कर एक देशी पिस्टल और दो 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोरियांमा कुरहा स्थित एक मकान में छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान 22 वर्षीय लक्ष्मण कुमार पिता अमृत यादव पास से देशी कट्टा एवं 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 282/24 तहत मामला दर्ज करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में तिलैया थाना प्रभारी प्रभारी विनय कुमार, एसआई निताई चन्द्र साहा व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।