कोडरमा। रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। मरकच्चो और डोमचांच प्रखंड के दुधपनिया, बच्छेडीह, भीमेडीह, कुशमई, ताराटांड़, पसियाडीह, पूरनानगर, जमडिहा, धोबियाडीह सहित कई गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं शालिनी गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ देना है।
जनसम्पर्क के दौरान शालिनी गुप्ता ने कहा कि उनके एजेंडे में कोडरमा के हर वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने का वादा करते हुए कोडरमा के ढिबरा और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि यह उद्योग कोडरमा की पहचान रहा है और इसे पुनः खड़ा करना मेरी प्राथमिकता है। वहीं शालिनी गुप्ता के इस अभियान में ग्रामीणों का बड़ा समर्थन मिला और सैकड़ों लोगों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना। ग्रामीणों ने उनके विचारों और विकास के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।