कोडरमा। गिरिडीह में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबाॅल टूर्नामेंट में रविवार को कोडरमा जिला फुटबाॅल टीम बनाम देवघर के बीच मैच खेला गया। वहीं 45-45 मिनट के इस शानदार मैच में कोडरमा ने देवघर को ट्राई ब्रेकर में 3-2 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया। भारी बारिश के बीच दोनों टीम के खिलाड़ियों का सराहनीय खेल रहा। मैच के पहले हाफ में देवघर के खिलाड़ी ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, मगर उनके इस बढ़त को मायूसी तब हाथ लगी जब कोडरमा के पंकज कुमार उर्फ फोर जी ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
मैच के दूसरे हाफ में दोनों ही टीम के खिलाड़ी लगातार गोल करने के लिए प्रयासरत रहे, मगर परिणाम शिफर निकला। अंत में फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ, जिसमें कोडरमा की ओर से शुभम कुमार, आशीष कुमार और आनंद यादव ने 1-1-1 गोल कर अपनी टीम को निर्णायक जीत दिलाने का काम किया। वहीं कोडरमा की ओर से मैच में गोलकीपर राहुल यादव ने कई बेहतरीन बचाव किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं टीम को बधाई देते हुए जिला
फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी) और अध्यक्ष असद खान ने कहा कि आज कोडरमा फुटबाॅल टीम के खिलाड़ियों ने गिरिडीह में जो डंका बजाने का काम किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। संथाल परगना जैसी साहिबगंज और देवघर जैसी टीमों को परास्त कर खिलाड़ियों ने हम सब कोडरमा वासियों को गौरवान्वित कराने का काम किया हैं। बधाई देने वालों में मो. हुसैन अली, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, सोनू कुमार, रोहित कुमार, रघु, नागेश्वर राणा, संदीप सिन्हा, शेखर सोनी, विजय राय, राजू यादव, तौफीक हुसैन, अरुण यादव, शशि पांडे, इंद्रजीत यादव, शैलेश कुमार सोलू, सनोवर वारसी, राजू सिंह, अनिता कुमारी आदि शामिल हैं।