लोहरदगा। विधायक लोहरदगा सह मंत्री योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार डॉ रामेश्वर उरांव ,लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव द्वारा संयुक्त रूप से लोहरदगा जिले के तीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया गया। मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस पथ के निर्माण से आवागमन एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड एवं गांव से गांव में आसान हो जाएगा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, व्यापार कृषि,आदि को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोग ज्यादा लाभान्वित होंगे, बरसात आदि मौसम में भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और सड़क मार्ग दुरुस्त होने से लोगों का समय भी बचेगा।
मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व लगातार ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती का कार्य चल रहा और हमारी प्राथमिकता कि लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी अधूरे सभी सड़कों , निर्माण सुदृढ़करण का कार्य अधूरा न रहे । ग्रामीणों ने जब भी अपनी समस्या को बताई है उसके निवारण के लिए उचित स्थान पर हरसंभव मेरा प्रयास रहा है।आज लगभग ग्रामीणों सुदूर क्षेत्रों में भी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरी की जा रही है। और केवल सड़कें ही नहीं स्वास्थ्य आयुष्मान भारत के उप स्वास्थ्य केंद्र का अपग्रेडेशन सहित कई कार्य कराए जा रहे है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, जिलाध्यक्ष सुखेर भगत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, ठाकुर प्रसाद,भाजपा के राजकिशोर महतो,लाल नवल नाथ शाहदेव, चंद्रशेखर अग्रवाल, राजकुमार वर्मा,लाल विश्वजीत शाहदेव,शंभु सिंह बिगल मुंडा, पशुपति नाथ पारस,सजल कुमार ,सूरज दसोंधी,कपिन्द्र महतो ,अमित लोहरा, दीपक साहू, ललित शाहदेव आदि मौजूद थे।