लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय में डॉ हेडगेवार की प्रतिमा का अनावरण आरएसएस के सर संघचालक डॉ मोहन मधुकर भागवत द्वारा किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत श्रीफल तोड़कर किया गया | तत्पश्चात दीप प्रज्वलित किया गया और डॉ हेडगेवार के प्रतिमा का लोकार्पण किया गया| डॉ हेडगेवार जी की प्रतिमा के दोनों तरफ कल्पवृक्ष का पौधरोपण सर संघचालक द्वारा किया गया ।विदित हो की पिछले चार दिन से संघ के चल रहे वर्ग प्रशिक्षण में संघ प्रमुख पहुंचे हुए थे।जहा उन्होंने राष्ट्रवाद और संघ की भूमिका सहित कई मुद्दों से प्रशिक्षण में भाग ले रहे लोगो को जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आलोक कुमार, अखिल भारतीय ग्राम विकास सदस्य सिद्धनाथ सिंह, क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण झा, क्षेत्र प्रचारक रामनवमी, सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख प्रेम अग्रवाल, क्षेत्र सद्भावना प्रमुख राकेश लाल, दक्षिण बिहार के प्रांत संघ चालक राजकुमार सिन्हा, झारखंड के प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, प्रांत कार्यवाह संजय कुमार, जमशेदपुर विभाग कार्यवाह मनोज गिरी, गुमला विभाग संघचालक साहू प्रकाश लाल, विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्र मंत्री रामअवतार नारसरिया, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत, गुमला विभाग कार्यवाह किनेश्वर महतो, विभाग प्रचारक शम्मी कुमार, जिला संघचालक मनोज दास, विद्या भारती नगर क्षेत्र विद्यालयों के समिति अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सदस्य शशि कुमार गुप्ता, शोभा देवी, प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे, सुधीर अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, स्नेह कुमार, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, कृपा प्रसाद सिंह, शिवशंकर सिंह, उमाकांत लाल, प्रणव पाठक, राजकिशोर महतो, गुमला विद्या मंदिर के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सचिव अमृत मेटे, प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, बड़की चापि विद्या मंदिर के सचिव भूषण तिवारी, प्रधानाचार्य मनोहर मोदी, कैरो के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मांझी, रितेश कुमार, गणेश मिश्रा, पशुपतिनाथ पारस, संजय बर्मन, देवेंद्र मंडल, गोरख पांडे सहित तीनों विद्यालय के आचार्य, स्वयंसेवक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
डॉक्टर भागवत सुबह 9:30 बजे महाविद्यालय परिसर में आए और लगभग 20 मिनट के लोकार्पण एवं पौधरोपण समारोह के उपरांत वापस लौट गए। इसके पूर्व उन्होंने शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में एक फल का पौधा लगायाl