कुडू/लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के उडूमूडू पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वारा आयोजित पिकनिक मनाने के दौरान दूसरे क्लास के छात्र उडूमूडू निवासी बीरेंद्र साहू के पुत्र कृष कुमार साहू का कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई। वही
मोतालिफ अंसारी पिता हफीजुल अंसारी का हाथ टूट गया है।जानकारी के अनुसार विद्यालय के द्वारा बच्चो को विद्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर कोयल नदी के तट पर घूमने ले जाया गया था। इसी दौरान नहाने के क्रम में कृष पानी में डूबने लगा। उसे वहां से निकाल कर कूडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने अक्रोशित होकर विद्यालय का घेराव करते हुए विद्यालय प्रशासन पर कड़ी करवाई करने की मांग कर रहे थे साथ ही पीड़ित परिवारों को मुवावजा देने को लेकर काफी देर तक जमे रहे। घटना की सूचना मिलने पर कुडु थाना पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर मामले को शांत कराया। वही अभिभावकों का कहना है की यह घटना पूरी तरह से शिक्षको की लापरवाही से घटी है।