रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोडरमा के डोमचांच में सभा कर रहे हैं. चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ अपने विशेष हेलीकॉप्टर से पहुंचे और सभा में शामिल हुए.कोडरमा बरकट्ठा के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए योगी ने कहा कि यूपी की धरती से भगवान बिरसा की घरती को नमन कर मैं छठ पर्व की बधाई देता हूं. इस सभा के जरिए योगी आदित्यनाथ लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं. कोडरमा प्राकृतक संसाधनों से भरा एक सम्पन्न क्षेत्र है.
देश की आजादी में कोडरमा से चार हुतात्माओं ने अपना बलिदान दिया है.योगी आदित्य नाथ कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव के लिए वोट मांग रहे हैं.उन्होंने आगे कहा की मै ये कहने आया हूं भईयो बहनों मित्रों कि ये चुनाव उसी विकास के नाम पर जिन लोगों ने आपको छला है, उनको हिसाब लेने का एक अवसर है. बीजेपी की जहां कहीं भी सरकारे हैं उन्होने विकास का एक मॉडल दिया है विकास पर काम किया है. योगी आदित्यनाथ की सभा में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
अपने सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा विधानसभा की तरह झारखंड में भी प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या के बाद अब लोगों को मधुरा में भगवान कृष्ण के दर्शन होंगे. “भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है, देश के स्वाभिमान की गारंटी है, युवाओं के रोजगार की गारंटी है, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है, विरासत और विकास के समंवय की गारंटी भी है.जब ये कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं. राम मंदिर का निर्माण ना हो इसके लिए उनके(कांग्रेस) द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जाते थे. अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया। हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है.
माफियाओं पर क्या बोले सीएम योगी?
कोडरमा में जनता के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को लेकर भी बड़ा बयान दिया.उन्होंने कहा कि 2017 के बाद यूपी में जो बुलडोजर चलना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया.यूपी से माफिया का सफाया हो गया है. यूपी से सब माफिया गायब हो गए हैं.योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है ऐसे ही अब यूपी में माफिया गायब हो गए हैं.
झारखंड के मौजूदा सरकार पर साधा निशाना
आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा सरकार सरकारी नौकरी नहीं दे पा रहे है. भर्ती नहीं करवा पा रहे है. 5 साल में 5 लाख रोजगार देंगे हम. बीजेपी देश में सुरक्षा की गुरंटी देती है. झारखंड वालो से अपील एक बार अयोध्या आये
सीएम योगी ने झारखंड के लोगों ने चुनाव के बाद अयोध्या जाने की गुजारिश की.
भाषण में कश्मीर और चीन-पाकिस्तान का जिक्र
कोडरमा में योगी आदित्यानाथ ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर में धारा 370 हटाकर खुशहाली अमन चैन कायम किया है. वहीं पाकिस्तान के बारे में कहा कि आज भारत के नाम से ही पाकिस्तान थर-थर कांपता है. आज भारत इतना शक्तिशाली है कि सभी आतंकवादी अपने बिल में घुसे हुए हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी इतने शक्तिशाली हैं कि आज कोई भी जेश भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखता है. पहले जहां चीन भारत को आंख दिखाता था अब वह पीछे हट रहा है. उन्होंने कहा कि एंडी गठबंधन देश की सुरक्षा, देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसलिए लोग बीजेपी को वोटकर यहां उनकी सरकार बनाएं.
बड़कागांव और जमशेदपुर में गरजेंगे सीएम योगी, संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी करेगी पीसी
सीएम योगी की दूसरी जनसभा बडकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी के लिए होगी. सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे.
बीजेपी झारखंड के सभी जिलों में संकल्प पत्र को लेकर करेगी पीसी
इधर झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में अपने संकल्प पत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर पार्टी प्रकाश डालेगी. 5 नवंबर को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के ये नेता पीसी करेंगे.
गिरिडीह में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
बोकारो के चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी
जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
देवघर में सांसद निशिकांत दुबे
पलामू में सांसद बीडी राम
हजारीबाग में सांसद मनीष जायसवाल
धनबाद में सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा और अग्निमित्र पाल
गुमला में केदार कश्यप और विमला प्रधान
लोहरदगा में मुनीर उरांव
सिमडेगा में विनय लाल और सुदर्शन भगत
खूंटी में नीलकंठ सिंह मुंडा और चंद्रशेखर गुप्ता
लातेहार में प्रतुल शाहदेव
गढ़वा में विकास प्रीतम
रामगढ़ में ओपी चौधरी
चतरा में टोखन साहू
कोडरमा में नीरा यादव
दुमका में सुनील सोरेन
जामताड़ा में वीरेंद्र मंडल और सत्यानंद झा बाटुल
साहिबगंज में अनंत ओझा
गोड्डा में अमित मंडल
बाकी जिलों में भी पार्टी के प्रमुख नेताओं की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.