कोडरमा। चंद्रवंशी विकास मंच की मासिक बैठक रविवार को सुंदर नगर निवासी मंच सदस्य प्रेम कुमार राम के आवास पर मुख्य संरक्षक सदस्य रामेश्वर राम रवानी, जय प्रकाश राम, बिरेंद्र राम, उमेश राम, प्रवीण चंद्रा, सीता राम भगत, ओम प्रकाश राम, महेंद्र राम की उपस्थिति, मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन की अध्यक्षता व सचिव महेश भारती के संचालन में संपन्न हुई।
बैठक में सचिव ने मासिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए सर्व प्रथम बैठक में समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाज के अंदर राजनीतिक व शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने पर जोर दिया गया। वहीं मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन नें समाज की सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए आने वाले नगर पंचायत चुनाव में भी अपनी ताकत के साथ एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही श्री नवीन ने जोर देकर कहा की समाज के अंदर शैक्षणिक स्तर को मजबूत किए बिना राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान नही हो सकता। साथ ही मंच ने यह कहा कि समाज को समाज की जरूरत है।
समाज को एकजुट करते हुए हर प्रकार की सामाजिक जागरूकता बनाए रखना होगा। बैठक में 5 जनवरी को चंद्रवंशी पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर रवि राम, राजेंद्र वर्मा, दीपक सिंह, सुरेंद्र भारती, अरुण राम, उपेंद्र वर्मा, विजय राम, दिवाकर राम, अनिल राम, मनोज राम, रंजीत राम, राजकुमार राम, रवि रवानी, मुकेश राम, विजय कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका राम, प्रेम कुमार, प्रेम कुमार राम आदि शामिल थे।