कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में डिफेन्स के क्षेत्र में करियर विषय और मानसिक तनाव से बचने व उसके उपाय पर कक्षा नवम व ग्यारवीं के छात्रों के लिए काउन्सलिंग सेशन का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में प्राचार्या ने कहा कि आने वाले समय में ग्रिज़ली विद्यालय के छात्र-छात्राएं देश के सभी रक्षा पदों पर अपना योगदान दें और विद्यालय का नाम रौशन करें। इसी उद्देश्य से विद्यालय इस प्रकार के आयोजन को लगातार छात्रों के लिए आयोजित कर रही है, उम्मीद है की जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डेप्युटी कमांडेंट सी.आर.पी.एफ ऑफिसर प्रवीण कुमार शामिल हुए और छात्रों को सफलता के साथ-साथ मानसिक तनाव से बचने की बातें बतायी। वहीं उन्होंने बताया की सफलता केवल कठिन परिश्रम से ही प्राप्त की जा सकती है और इसका कोई विकल्प मौजूद नहीं है। वहीं मुख्य अतिथि को विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता व प्राचार्या अंजना कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
मौके पर चंद्रानी सेन, विजय सिंह, जीतेन्द्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, अमित दास, शीतल, श्रेया, आलोक, यश, आदर्श, सोनाली समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।