कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन एवं मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, मधुपुर देवघर के साथ लिंकेज कार्यक्रम के तहत संकाय विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डाॅ. जाॅली सिन्हा, ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन के उप निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी, प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत एवं मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के आई क्यूएसी समन्वयक सौरभ कुमार मंडल, ओएसडी निलेश कुमार, ई कल्याण नोडल पदाधिकारी कमल कुमार मंडल, महाविद्यालय के आई क्यूएसी समन्वयक डाॅ. मनीष कुमार पासवान, एनएसएस समन्वयक सौरभ शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत में मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग की प्राचार्य एवं सदस्यों को पर्यावरण को संरक्षण एवं स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए पौधा भेंट किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय सदस्यों को परिचय किया गया। वहीं डाॅ. जाॅली सिन्हा द्वारा सहयोगात्मक और सहकारी शिक्षण पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। वहीं सौरव कुमार मंडल द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणाली पर विशेष बल देते हुए भारत के पुरातन कला-कृति, संस्कृति एवं विभिन्न विरासतों से अवगत कराया और सभी को भारतीय ज्ञान प्रणाली से जुड़ कर रहने का आग्रह किया। वहीं कमल कुमार मंडल ने कक्षा शिक्षण की विभिन्न शिक्षण अधिगम विधियों पर गहन प्रकाश डाला।
वहीं डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि संकाय विनिमय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विविध शैक्षणिक संस्थाओं के बीच आपसी सौहाद्र्र की भावना को विकसित करना साथ ही पाठ्यक्रमों से अवगत होना एवं विभिन्न कौशलों से परिचित होना होता है। जो प्रशिक्षुओं को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है। वहीं डाॅ. जाॅली सिन्हा को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मौके पर सौरभ शर्मा, डाॅ. मनीष कुमार पासवान, सोनाली कुमारी सिंह, नेहा कुमारी, रेनू कुमारी, रिंकी कुमारी, पारुल कुमारी, रीता कुमारी, वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, डाॅ. पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार, मनीष कुमार सिंह सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे।