WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा मसनोडीह निवासी पिंकू कुमार पिता भोला मोदी ने अपनी खरीदगी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर एसपी अनुदीप सिंह एवं एसडीओ रिया सिंह को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि खरीदगी जमीन पचास डिसमिल जिसपर मैं खरीदगी काल से ही काबिज रहे हैं। जिसपर संजय मेहता पिता कार्तिक मेहता, रंजीत कुमार पिता छोटेलाल मेहता, राजेन्द्र मेहता पिता भोला मेहता व अन्य ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बबन मेहता के भेजे गये लोगों द्वारा मेरे जमीन पर जबरन लाठी डण्डा लेकर आये और मुझपर हमला कर दिये।
मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा, जिसके बाद उक्त सभी लोगों ने मेरा छह हजार ईंट एवं दो गाड़ी बालू रंगदारी करते हुए जबरन मेरे जमीन पर से उठा कर ले गए व जान मारने की धमकी भी दी।