कोडरमा। नगर पंचायत कोडरमा के नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक हुई। बैठक के दौरान होलिंग टैक्स समेत अन्य राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए नगर प्रशासक ने होलिंग टैक्स की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं नगरवासियों से जल्द से जल्द बकाए होलिंग टैक्स को अविलंब जमा करने की अपील किया। नगर प्रशासक ने कहा कि होलिंग टैक्स बकायेदारों को कई बार नोटिस देकर टैक्स जमा करने की अपील की गई, परन्तु टैक्स जमा करने में सुस्ती बरती जा रही है, उन्होंने नगर पंचायत के बड़े बकायेदारों को एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने अन्यथा विलम्ब से टैक्स जमा करने पर प्रति माह एक प्रतिशत ब्याज लेने की बात कही।
वहीं नगर प्रशासक ने कहा कि चालू वितीय वर्ष समाप्ति के बाद बकाया राशि देने वालों से एकमुश्त 12 प्रतिशत ब्याज जोड़ कर टैक्स लिया जाएगा, साथ ही नोटिस के बावजूद भी होलिंग टैक्स जमा नही करने वालों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत उनके बैंक खाते को फ्रिज करने, कुर्की जप्ती के लिए बाॅडी वारंट निर्गत करने, देय कर की वसूली के लिए सम्बंधित व्यक्ति के चल अचल सम्पति की जप्ती, बिक्री आदि की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावे उन्होंने कहा कि जिन धृतिधारी द्वारा अभी तक अपने सम्पति का आकलन नही कराएं है, वे जल्द से जल्द सम्पति का आकलन करवा लें, जिन दुकानदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा ट्रेड लाइसेंस नही लिए हैं वे जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस बनवा लें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर संजीत कुमार साहू, विशाल कुमार दुबे, विकास कुमार, तिलक कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद थे।