WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। अपर समाहर्ता पूनम कुजूर की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।
बैठक में फसल बीमा से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों व निष्पादित आवेदनों की समीक्षा करते हुए एसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करें। वहीं झारखंड राज्य फसल राहत योजना की समीक्षा कर योजना के तहत योग्य किसानों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। इसके अलावे अपर समाहर्ता ने कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने आदि का निर्देश दिया।
मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद आदि मौजूद थे।