उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने रविवार शाम फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर जमकर तोड़फोड़ किया . जेएसी से प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें.
घर पर नहीं थे मौजूद अल्लू अर्जुन
प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है. खबरों की मानें तो इस पूरे मामले में 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की.
इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी अभिनेता के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यहां खूब हंगामा काटा और इस दौरान बाहर लगे गमले भी तोड़ दिए.
अल्लू ने दिए थे 25 लाख
दरअसल, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई है उसे अल्लू ने 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही दवा और इलाज के सारे खर्चे की जिम्मेदारी उठाने की बात कही थी. यहीं, नहीं वो अस्पताल में भर्ती बच्चे का अपडेट भी ले रहे हैं और उसका भी सारा खर्चा उठा रहे हैं. इन सबके बीच अल्लू ने फैंस से सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी, फिर हाई कोर्ट से मिली जमानत
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर में भाग लिया था. स्टार की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब अर्जुन ने अपने वाहन के सनरूफ से प्रशंसकों को हाथ हिलाया. इस दौरान मची भगदड़ में रेवती नाम की एक महिला की दुखद मौत हो गई.
घटना के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अगले दिन 50,000 रुपये का बांड भरने पर तेलंगाना हाई कोर्ट के जमानत देने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.