कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद जी के शैक्षिक एवं सामाजिक दर्शन का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं पर प्रभाव“ प्रकरण पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत, सभी सहायक प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक युग के युवाओं के पथप्रदर्शक है। हमें उनके आध्यात्मिक एवं शैक्षिक दर्शन को आत्मसात् कर अपने जीवन को उत्कृष्ट बना सकते हैं। तत्पश्चात् भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रशिक्षुओं ने संबंधित प्रकरण पर विस्तृत रूप विचार प्रस्तुत किए।
वहीं समन्वयक डाॅ. मनीष कुमार पासवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके प्रयासों को सराहना किए साथ ही सफल एवं खुशहाल जीवन के लिए स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिए गए विविध उपदेशों पर बल दिया। मौके पर बुशरा अशरफ, टिं्वकल कुमारी, द्रोपती कुमारी, स्मिता रंजन, ज्योति कुमारी, दीपा नाथ, मधु कुमारी, सुलेखा कुमारी, प्रिया राॅय, नंदनी कुमारी समेत सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।