कोडरमा। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत शनिवार को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को हजारीबाग प्रमंडल आयुक्त पवन कुमार और उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया की जिले में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम अंतगर्त विभिन्न माध्यमों और कार्यक्रमों के जरिये आमजनों को सड़क सुरक्षा, यातायात के नियमों आदि को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य बाइक चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है।
सड़क दुर्घटनाओं को देखा जाय तो अधिकतर दुर्घटनाओं में बाइक सवार लोग शामिल होते हैं। उन्होंने आमजनों से बाइक चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करने, यातायात के नियमों को कड़ाई से पालन करने आदि की अपील किया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, हिमांशु रंजन आदि मौजूद थे।