सुलतानपुर। रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में होने वाली सुनवाई अधिवक्ताओं के हड़ताल कारण टाल दी गई है। अब 30 जनवरी को इस पर सुनवाई होगी।
वादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी के मानहानि मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में हड़ताल के कारण सुनवाई 30 जनवरी तक के लिए टाल दी गई। मामले में बचाव पक्ष द्वारा परिवादी से शेष जिरह में विचाराधीन है।
कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद एमपी—एमएलए कोर्ट में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी, इससे मैं आहत हुआ हूं। कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। फरवरी माह 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया।
विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी। इसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। दर्जन भर तारीख पड़ने के बाद बीती 26 जुलाई 2024 को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया, कहा था मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके बाद कोर्ट में वादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश हुए।