कोडरमा। थाना अंतर्गत कोडरमा घाटी में बुधवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा में पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घाटी के नौवां माइल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से औरंगाबाद निवासी आलोक कुमार सिन्हा अपने पुत्र 7 वर्षीय लक्षित कुमार के साथ बाइक से कोडरमा से अपने पैतृक गांव औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। इसी बीच कोडरमा घाटी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें उनके बेटे लक्षित की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आलोक सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर कोडरमा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। ज्ञात हो कि आलोक सिन्हा वर्तमान में डोमचांच उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और वे अपने पत्नी व बच्चे के साथ कोडरमा के राजा तालाब के समीप रहते हैं। घटना के पश्चात् लक्षित की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है।