कुआलालंपुर । भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप 2025 के ग्रुप ए अपने आखिरी मैच में गुरुवार को श्रीलंका महिला अंडर 19 टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत और श्रीलंका टीमों ने सुपर 6 चरण में अपना स्थान पक्का कर लिया।
कुआलालंपुर में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी कर 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गोंगाडी त्रिशा ने बनाए। उन्होंने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। उनके अलावा जी कमलिनी 5 रन, कप्तान निकी प्रसाद 11 रन, भाविका अहिरे 7 रन, मिथिला विनोद 16 रन, आयुषी शुक्ला 5 रन, जोशीथा 14 रन, शबनम शकील 2 रन, परूनिका एक रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से प्रमुदी मेथसरा, लिमंसा थिलाकरथना, असेनी ने क्रमश: 2-2 विकेट और रश्मिका, चमोडी प्रबोदा, मनुडी ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।
भारतीय टीम के दिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला अंडर 19 टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 12 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज संजना काविंदी 5 रन, दहामी सनेथमा 2 रन, हिरुनी हंसिका 2 रन, कप्तान मनुडी नानायक्करा 2 रन और सुमुदु निसानसाला खाता भी नहीं खोल सकीं। एक के बाद एक विकेट गिरने से श्रीलंका टीम की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 58 रन ही बना सकी। रश्मिका सेववंडी 15 रन, लिमंसा थिलाकरथना 6 रन, शशिनी गिम्हानी 3 रन, असेनी थलागुने ने 9 रन बनाए।
इस तरह श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 58 रन ही बना कर आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से शबनम शकिल 2 विकेट, जोशीथा वीजे 2 विकेट, परूनिका सिसोदिया 2 विकेट, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने मैच 60 रन से जीत लिया।इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारतीय टीम लगातार तीन मैचों में जीत के साथ टॉप पर रही और सुपर 6 चरण में क्वालिफाई कर लिया। दूसरी ओर श्रीलंका ग्रुप का अपना पहला मैच हारने के बाद भी सुपर सिक्स में पहुंच गई है।