कोडरमा। बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर नेताजी के जीवन और उनके योगदान को याद किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया। वहीं विद्यालय के शिक्षक केदार साव ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सुभाष चंद्र बोस ने अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और अटूट देशभक्ति के जरिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहीं विनोद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए नेताजी की ’आजाद हिंद फौज’ के गठन और उनके आदर्शों के महत्व को समझाया। वहीं निदेशक ओम प्रकाश राय ने नेताजी के बलिदान और उनकी दूरदर्शिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “नेताजी का जीवन हमें यह सिखाता है कि यदि हमारे इरादे मजबूत हैं, तो हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं प्रशासक सुनील कुमार ने छात्रों को नेताजी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने नेताजी के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया।
मौके पर लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणि कुमारी, संध्या कुमारी, शाइस्ता प्रवीण, फूल कुमारी, आरती कुमारी, विजय प्रकाश, राजेंद्र कुमार, अमित सिंह एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।