डंडई। गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहरा गांव से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मामले में थाना प्रभारी शाबाज अंसारी ने बताया कि सोनेहरा गांव से करीब दो सप्ताह पूर्व दो व्यक्तियों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व दो बंडल वायर बरामद किया गया था। जिसमें मनदीप प्रजापति की भी संलिप्तता थी। यह भी कारोबार में शामिल था। उस दिन से मनदीप पुलिस के गिरफ्त से बाहर था। पुलिस इसका गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी।
सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है। ज्ञात हो कि 22 मई को पुलिस ने दो व्यक्तियों के घर से 210 विस्फोटक सामग्री व दो बंडल वायर सहित टुकड़ा वायर बरामद किया गया था। वहीं दो व्यक्तियों को जेल भेजा था। तीसरा आरोपी मंदीप था। जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।