मेदिनीनगर । छोटू हत्याकांड में पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता द्वारा पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह दिए गए बयान पर पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बीटू सिंह ने बर्तमान विधायक पर कड़ी आपत्ति जताया है। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा है कि पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता खुद में एक साजिशकर्ता हैं जो साजिश करने में महारत हासिल किए हुए हैं । जब उनके कार्यकर्ता रोहित सिंह गोली काण्ड का आरोपी बना तो मेहता अब अपने कार्यकर्ता को पूर्व विधायक के संरक्षण प्राप्त कर अपने को पाक साफ करना चाहते हैं। लेकिन अब इनके द्वारा दिए गए बेतुका बयान को आम आवाम भली भांति समझ रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि मेहता अपने मनगढ़ंत साजिश से लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि छोटू हत्याकांड में अभी छोटू का चिता का आग ठंडा भी नहीं हुआ था कि विधायक मेहता का मृतक के घर पर जाकर बयानबाजी करना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड के आरोपी रोहित सिंह के बारे कहा गया है कि रोहित सिंह का पूर्व विधायक से संरक्षण प्राप्त है। मेहता को ब्यान देने से पहले एक बार जानकारी प्राप्त करना चाहिए था कि रोहित सिंह के द्वारा चुनाव के गिनती समाप्त होने के बाद हमारे गाड़ी में आग लगाया गया था। जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा उसे जेल भेजा गया था और चुनाव के समय रोहित सिंह डॉ शशिभूषण मेहता के चुनाव प्रचार के लिए काम कर था ।
रोहित सिंह सोशल मीडिया पर भी लगातार शशिभूषण मेहता जिंदाबाद आदि स्लोगन देकर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी प्रचार करता था। इसका प्रमाण उसके फेसबुक एकाउंट पर आज भी उपलब्ध है। श्री सिंह ने कहा कि डॉक्टर शशिभूषण मेहता के राजनीतिक साजिश पर टिका हुआ है । विधानसभा क्षेत्र में इनसे ज्यादा साजिशकर्ता कोई नहीं हो सकता है चाहे वह सुचित्रा मिश्रा हो या छोटू हत्याकांड का साजिश हो।साजिशकर्ता कौन है प्रशासन निष्पक्ष रूप से जांच करें सच सामने आ जाएगा । तथा इस हत्याकांड का भी साजिशकर्ता कौन है सामने उजागर हो जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि इनकी विधायकी में चाय बेचने वाला भी सुरक्षित नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि नैनिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ।