मेदिनीनगर । प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया कि बुधवार से स्टेशन रोड के टूटे-फूटे मुख्य रोड का कालीकरण प्रारंभ करा दिया गया l प्रथम महापौर ने कहा यह मार्ग शहर की पहचान है l जब बाहर से आने वाले लोग स्टेशन से उतरते थे तो टूटे-फूटे रोड को देखकर शहर के विकास की धारणा अपने मन में गलत बनाते थे जिसकी छवि बदलने के लिए मैंने एवं वहां के पार्षद ने मिलकर डिवाइडर युक्त कालीकरण रोड की रूपरेखा तैयार की थी l
जिसमें डिवाइडर का निर्माण, रंग रोगन, प्लांटेशन, लाइट तो हम लोगों ने पहले ही करा दिया था पर किसी तकनीकी त्रुटि के कारण रोड कालीकरण का कार्य रुक गया था जिसकी त्रुटि को पूर्ण कर आज से स्टेशन रोड कालीकरण का कार्य शहर के बेहतरीन संवेदक पम्मी सरदार के द्वारा कराना प्रारंभ कर दिया गया जिसे 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लिया जाएगा l
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया जल्द शहर का लाइफ लाइन माने जाने वाला महात्मा गांधी मार्ग (कचहरी रोड) से भी खतरनाक लोहे का डिवाइडर हटेगा और चंद्रशेखर आजाद चौक (रेडमा चौक) से डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक तक बड़े शहरों के तर्ज पर कंक्रीट डिवाइडर, प्लांट्स, लाइट लगा कर एम.जी रोड की खूबसूरती और सुरक्षा के साथ आवागमन सुव्यवस्थित कर दिया जाएगा l इस योजना की सुकृति हमलोगों ने अपने कार्यकाल में ही देकर कार्य को प्रारंभ करा दिया था जिसका कार्य एक माह के अंदर पूर्ण होने पर महात्मा गांधी मार्ग शहर की शान बन कर उभरेगा l