सहरसा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब बरामदगी का सिलसिला अनवरत जारी है। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की सक्रियता से आए दिन शराब की बरामदगी एवं कारोबारियो की धर पकड़ भी नियमित रूप से की जा रही है। उसी कड़ी में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक भर्राही रोड अंतर्गत ट्रैक्टर पर शराब लदी होने की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कहरा ब्लॉक भर्राही रोड अंतर्गत रोड से चारदिवारी के अंदर बिना नंबर का आयशर ट्रैक्टर की ढाला में गिट्टी के अंदर 55 पेटी शराब बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सदर थानाध्यक्ष श्री राम सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। इस छापामारी के दौरान मैकडॉनल्ड” ब्रांड के 375 एमएल के तथा इंपिरियल ब्लू ब्रांड के 375 मिलीलीटर का 608 बोतल यानी कुल 487•5 लीटर शराब बरामद किया गया।वहीं दूसरी तरफ बख्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर मोरकाही निवासी लालटू कुमार पिता नरेश यादव को 10 पीस रॉयल स्टैग एवं 14 पीस रॉयल स्टैग 180 एमएल तथा 7 पीस मेकडबल 375 एमएल में कुल मात्रा 8•22 लीटर विदेशी शराब के साथ लालटू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।