कोडरमा। तिलैया डैम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की धमराय में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक ही परिवार के पांच लोगों को टक्कर मारा, जिसमें एक की मौत, जबकि चार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बड़की धमराय निवासी सजमा खातून पति साबिर अंसारी, मुस्कान परवीन पिता सुलेमान अंसारी, रौशन खातून पति जब्बार अंसारी, रेहाना परवीन पति सुलेमान अंसारी व समीर अंसारी पिता साबिर अंसारी तिलैया डैम बड़की धमराय बाजार से सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहे थे, सभी लोग सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार आर वन फाइव मोटरसाइकिल संख्या जेएच02बीएफ-5408 ने अपने चपेट में ले लिया। जिसमें उक्त सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तिलैया डैम थाना पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने समीर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया एवं गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर अंतिमसंस्कर के लिए परिजनों को सौंप दिया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक समीर अंसारी अपने घर का इकलौता कमाऊ लड़का था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा के मांग करते हुए तिलैया डैम थाना को घेर दिया। वहीं चंदवारा सीओ पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया।