पलामू।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जनता शिवरात्रि महाविद्यालय इकाई तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक अराजकताओं के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया।
अध्यक्षता कॉलेज इकाई अध्यक्ष आकाश वर्मा एवं संचालन कॉलेज इकाई मंत्री खुशबू कुमारी ने किया। धरना में कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल काटा और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का स्पष्ट रूप से कहना था कि विद्यार्थियों के महाविद्यालय पहुंचने के बाद भी शिक्षकों द्वारा कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाता है जिससे दूर दराज से आने वाले विद्यार्थी लगातार परेशान होते हैं।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख रोहित देव ने कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर सभी विषयों पर कार्यवाही करने की मांग की थी, लेकिन जब कार्यवाही नहीं हुई तो परिषद को विवश होकर आंदोलन करना पड़ा और छात्रों को बवाल काटना पड़ा।
विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी ने कहा कि परिषद कार्यकर्ता लगातार सभी विषयों पर प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट करा रहे थे।
विद्यार्थियों के लगातार हंगामे के बाद प्राचार्य को धरना स्थल पर आकर छात्रों के साथ संवाद करना पड़ा। संवाद में विद्यार्थियों ने कक्षाओं का नियमित संचालन न होना, कैंपस में साफ-सफाई न होना और शिक्षकेतर और गैर शिक्षकेतर कर्मचारियों का विद्यार्थियों के साथ व्यवहार सही नहीं होना जैसे विषय को उठाया।
जिला संयोजक सुमित पाठक ने कहा कि प्राचार्य ने आश्वस्त किया है कि इस महीने के अंत तक परिषद द्वारा उठाए गए सभी विषयों का निपटारा कर दिया जाएगा। अगर तय समय में सभी विषयों का निपटारा नहीं किया गया तो परिषद छात्र हित में उग्र और अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतु बाध्य होगा।