हजारीबाग: रझारखंड में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन एसीबी के द्वारा घूस लेते आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में एसीबी की टीम ने हजारीबाग के बड़कागांव में बड़ी कार्यवाई की है. दरअसल एसीबी की टीम ने घुस लेते रंगेहाथ बड़कागांव के मुखिया और उनके पति को गिरफ्तार किया है. अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
अबुआ आवास योजना के नाम पर मांगी थी रिश्वत
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड की पूर्वी पंचायत की मुखिया विमला देवी और उनके पति सह मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव को 25 हजार रुपए घूस लेते एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धर दबोचा. ये पति-पत्नी अबुआ आवास योजना के नाम पर लाभुक से घूस मांग रहे थे. बसंत साव की पत्नी सुशीला देवी के नाम पर अबुआ आवास योजना के तहत घर पास हुआ था. इसके एवज में महिला मुखिया द्वारा 25000 घूस की मांग की गयी थी.
गिरफ्तारी के बाद एसीबी कार्यालय पहुंची विधायक अंबा प्रसाद
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी एसीबी दफ्तर पहुंची. जहां उन्होंने एसीबी के अधिकारियों के साथ बात की. वहीं विधायक अंबा प्रसाद के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता भी एसीबी दफ्तर पहुंच गए है. मीडिया से बात करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वे एसीबी की कार्य सैली पर सवाल खड़ा नहीं कर रही है. बल्कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एसीबी कार्यलाय पहुंची है. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित पक्ष से जानकारी मिली है कि उनके घर में किसी के द्वारा पैसे फेक दिया गया था.