कोडरमा। झुमरीतिलैया शहर में ठेले, खोमचे एवं अस्थाई दुकानदारों के द्वारा सड़क पर सामान रखने के कारण अस्त व्यस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान पूर्णिमा टॉकिज के पास से शुरू होकर राजगढ़िया रोड मोड़ होते हुए स्टेशन रोड तक गया। इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगाए जा रहे अस्थाई दुकानों को पूरी तरह खाली करा दिया गया। वहीं सड़क के किनारे रखे सामानों को भी हटाया गया। इसके तहत हरियाणा हैंडलूम पर 5 हजार रुपये का फाइन लगाया गया।
वहीं सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ा करने के लेकर विभिन्न मोटरसाइकिल पर 24 सौ रुपये का फाइन लगाया गया। अभियान के दौरान रामेश्वरम होटल के समीप से भी अतिक्रमण हटाया गया एवं सड़क के किनारे लगाए गए एसी को एक दिन के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आनंद बिहार सामने सड़क पर सीढ़ी निर्माण को लेकर भी एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क के किनारे रखे कई ठेलों को भी ध्वस्त किया गया एवं जप्त भी किया गया।
अभियान के दौरान लोगों में काफी अफरातफरी देखने को भी मिली। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि जो लोग बाजार में आते हैं वो अपनी गाड़ियां पार्किंग जोन में ही लगाएं, साथ ही जिन लोगों को हटाया गया है उन लोगों को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए जगह दी जाएगी। इस प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय लगेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीओ के अलावा नगर प्रशासक विनीत कुमार, सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय, सफाई निरीक्षक राजूराम, तिलैया थाना के एएसआई शांति भूषण सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था को संभालने को लेकर अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भी मुस्तैद रखा गया था।