चेन्नई: आईपीएल 2024 को उसकी दोनों फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 में हरा दिया। अब आईपीएल के 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इसी मैदान पर रविवार को होगा। फाइनल से पहले इस आखिरी लड़ाई में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स इस रन चेज में लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही। अंत में ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 56 रन की साहसिक पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स 36 रन से मैच हार गई। हैदराबाद की इस जीत का सारा क्रेडिट उसके स्पिनर्स को जाता है, जिन्होंने पांच विकेट झटके। शाहबाज अहमद ने तीन शिकार किए तो अभिषेक शर्मा के खाते में दो सफलता आई।
कोलकाता नाइटराइडर्स अपना चौथा फाइनल खेलने के लिए तैयार है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपना तीसरा फाइनल खेलेगी। केकेआर ने 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेला, जिसमें उसे सिर्फ 2021 में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आरसीबी को फाइनल में हराया था तो 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से पराजय झेलनी पड़ी थी। अब छह साल बाद फाइनल में पहुंची पिंक आर्मी दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
हेनरिक क्लासेन की चौथी फिफ्टी
पहले बैटिंग करते हुएतीन विकेट जल्दी निकलने के बाद हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने संभलकर बल्लेबाजी की। वह अपने उस प्रचंड अंदाज में नहीं दिखे जैसे बल्लेबाजी वह पूरे टूर्नामेंट में करते आए हैं। उन्होंने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया। 28 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। सीजन में चौथा अर्धशतक जमाने वाले हेनरिक क्लासेन (34 गेंद में 50 रन) के साथ उन्होंने 30 बॉल पर 42 रन की पार्टनरशिप हुई। क्लासेन अब इस सीजन 15 मैच में 42.09 के औसत से 463 रन बना चुके हैं। राहुल त्रिपाठी (15 बॉल पर 37 रन, 5 फोर, 2 सिक्स) ने भी अच्छे हाथ दिखाए।
बेकार गया बोल्ट का ट्रिपल अटैक
हैदराबाद की आतिशी सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लीग मैचों की ही तर्ज पर पावरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी की अपनी रणनीति नहीं छोड़ी, जबकि पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ उनका यह अप्रोच कामयाब नहीं रहा था। ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर लेकर आए तो अभिषेक ने उनकी तीसरी ही गेंद पर सिक्स और चौथी बॉल पर फोर लगाकर अपने मंसूबे जताए। लेकिन, बोल्ट ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका दे दिया। अभिषेक उनकी गेंद पर पुल करने के प्रयास में कवर क्षेत्र में कैडमोर को कैच थमा कर 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।